ETV News 24
Other

शिक्षा पाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है —– पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह

सासाराम

रोहतास जिला के प्रखंड क्षेत्र काराकाट जयश्री में ज्ञान चरित्र अनुशासन को बांटने वाला शिशु शिक्षा मंदिर विद्यालय ने अपना 36 वा वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया जहां पर कई तरह की शिक्षाएं दी जाती है इस विद्यालय की अहम भूमिका यह रहती है कि किसी भी गरीब परिवार के बच्चे हो या दिव्यांग हो या फिर किसी भी तरह से पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हो उन बच्चों के लिए इस विद्यालय परिवार में हर दरवाजे खुले रहते हैं विद्यालय के प्राचार्य सुरेश तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि मेरे विद्यालय में जो भी बच्चे आए हैं कभी निराश होकर इस विद्यालय से नहीं निकले हैं इस विद्यालय के बच्चे की ड्रेस बेल्ट टाई या किताब सब कुछ स्वच्छ साफ-सुथरे मिलते हैं तथा उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता भी हमारी मूल पहचान बनी रहती है मैं विद्यालय परिसर के साथ-साथ सभी जगहों को स्वच्छ रखता हूं और बच्चों को भी स्वच्छ रखने का शिक्षा देते रहता हूं इस विद्यालय का स्थापना सन 1984 में हुआ था जो कि आज 36 वर्षों से बच्चों को शिक्षा देते आ रहा है बच्चे के माता-पिता कहते हैं यदि काराकाट प्रखंड क्षेत्र में शिशु शिक्षा मंदिर विद्यालय नहीं होता तो हमारे बच्चे शिक्षा विहीन हो जाते वही डॉ कांति सिंह मुख्य अतिथि शिक्षा पर बोली की शिक्षा पाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इस अधिकार को हमें किसी भी तरह से प्राप्त करनी चाहिए डॉ कांति सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि किसी भी पद पर जाओगे तो वहां शिक्षा की ही जरूरत है बिना शिक्षा मनुष्य पशु के समान है बताते चलें कि डॉ कांति सिंह भारत सरकार के पूर्व मंत्री रह चुकी है जो कि शिशु शिक्षा मंदिर का स्थापना दिवस मनाने के लिए दूसरी बार विद्यालय परिवार में अपना बहुमूल्य समय दिया इस विद्यालय ने वार्षिक 36 वर्षगांठ मनाने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों तथा छात्राओं द्वारा करवाएं जिनकी उद्घाटन शैलेश ओझा जैन कॉलेज आरा ने किया तथा मंच का संचालन इसी विद्यालय परिवार से पढ़कर शिक्षक हुए अब्दुल सत्तार ने किया बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सजाने संवारने का काम मोहम्मद सैफुल्ला अंसारी ने किया शिशु शिक्षा मंदिर विद्यालय से कई बच्चे आज ऊंचे ओहदे पर पहुंच चुके हैं जो कि इस विद्यालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति 36 वां वर्षगांठ मनाने में दर्ज कराई वहीं विद्यालय के सबसे अच्छे अंक लाने वाले छात्र आशीष रंजन 85% अंक प्राप्त कर डॉ कांति सिंह के हाथों सम्मानित हुए तथा खुशी कुमारी 81% अंक लाकर जैन कॉलेज आरा के प्राचार्य शैलेंद्र ओझा जी से सम्मानित की गई इस 36 वा गौरवपूर्ण वार्षिक महोत्सव शिशु शिक्षा मंदिर में आए सभी अतिथियों को चादर तथा फूलों से सम्मानित किया गया बताते चलें कि शिशु शिक्षा मंदिर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में भागीरथी सिंह रितेश सिंह राजेशवर सिंह संजय तिवारी डॉक्टर नवीन सिंह मुन्ना राय पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह वीरेंद्र सिंह उपेंद्र जी सुमन सिंह गुप्तेश्वर प्रसाद तथा शिक्षक शिक्षिकाएं रीमा सिंह पीयूष जी मनोज लाल आकाश जी कोमल कुमारी दिनेश जी मुन्ना पाठक देवेंद्र सिंह आदि सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Related posts

डाॅ महिमा शंकर ने देशवासियों को हिदायत देते हुऐ कहा इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगिल साबित होता है। कढ़ा

admin

मगध प्रमंडल आयुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

ETV NEWS 24

पशुओं अस्पतालों को खोलने का निर्देश

admin

Leave a Comment