ETV News 24
Other

पशुओं अस्पतालों को खोलने का निर्देश

करगहर— लॉक डाउन लागू रहने की स्थिति में मवेशियों की संभावित बीमारियों से बचाव के लिए निदेशक पशुपालन के आदेश के आलोक में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड पशु अस्पतालों को नियमित खोलने का निर्देश जारी किया गया है इस आशय की जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पवन कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि कोविद 19 के तहत लॉक डाउन से पशु अस्पतालों को बंद करने की स्थिति में पशुपालकों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई थी । इस दौरान बीमार पशुओं पक्षियों के इलाज , पशु चारा, पक्षियों की हो रही असामयिक मृत्यु ,वर्ड बल्लू जैसी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पशु अस्पतालों को खोलने का निर्देश दिया है । डॉ पवन ने बताया कि लॉक डाउन में अस्पताल बंद होने के कारण पशुओं के बीमार होने पर पशुपालकों इलाज के लिए परेशान थे । लेकिन अब पशु अस्पताल के कर्मी व चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित है ।

Related posts

विदेश से लौटे दो लोगों की एनएमसीएएच में होगी जांच

admin

विधिज्ञ संघों ने जिला जज को सौंपा पत्र

admin

“करगहर में ब्रह्म स्थान के जगह को लेकर हिंसक झड़प में दस जख्मी ,आठ रेफर@Etv News 24”

admin

Leave a Comment