ETV News 24
Other

सासाराम में बनेगी मानव श्रृंखला 504 किलोमीटर की लंबी कतार

सासाराम

रोहतास जिला समाहरणालय स्थित विडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में सोमवार को आगामी 19 जनवरी को बनने वाले विशाल मानव श्रृंखला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुख्य सचिव द्वारा जिले के वरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में 504 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा जिसमें जिले के लगभग बीस लाख लोग शामिल होंगे।मानव श्रृंखला बनने के आधे घंटे पूर्व सभी संबंधित अधिकारी एवं मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोग अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे तथा सुबह 11:30 से 12:00 तक आधे घंटे के लिए मानव संखला का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मानव श्रृंखला में शामिल सभी लोग एक दूसरे का हाथ थामें रहेंगे तथा कोई भी हाथ न छूटे इस पर नजर रखी जाएगी। जिले के सभी मुख्य एवं उप मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा तथा यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सभी ट्रैफिक रूटों को डायवर्ट किया जाएगा। मानव श्रृंखला में शामिल लोगों के लिए पेयजल हेतु प्रर्याप्त टैंकर व आकस्मिक चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।मानव श्रृंखला के दौरान जगह-जगह जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़े विभिन्न तरह के स्लोगन व नारे लिखे तख्ती एवं बैनरों को लगाया जाएगा। डीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला में जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, आवास सहायक, आशा कार्यकर्ता, स्वेच्छाग्रही, जीविका कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शाहाबाद रेंज के डीआईजी पी कन्नन, पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एडीएम लालबा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे

Related posts

बेगूसराय में एक घर में भीषण चोरी,लाखों की जेवरात सहित कई समान की चोरी

admin

एसपी शिवहरि मीणा किया सराहनीय कार्य स्टाफ संग के साथ गन्ने से लदा हुआ ट्रैक्टर बीच सड़क पर हुआ बंद लगाया धक्का

admin

चित्राणियों का निर्णय : माथे पर नीरकलश, कंधे पर पीली चुनरी

admin

Leave a Comment