ETV News 24
Other

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बेलदौर क्षेत्रों के दर्जनों गांवों का दौरा किया

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बेलदौर क्षेत्रों के दर्जनों गांवों का दौरा किया

खगडिया बेलदौर सुमलेश कुमार यादव खगड़ीया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कैंजरी माली पिरनगरा सहित दर्जनों गाँव का भ्रमन किए. वह सांसद जनसंपर्क के दौरान खगडिया सांसद महबूब अली केसर का भव्य स्वागत माली मैं पूर्व मुखिया नरसिंह यादव अरबिन्द यादव, पुर्व सरपंच भूपेन्दर पंजियार, वाड सचिव बिनय कुमार, मिथलेश यादव गोंगी, के द्वारा माला पहनाकर किया गया, जहाँ कार्य क्रताओं के द्वारा योजना एवं हास्पिटल संबंधित आवेदन भी दिया गया जिसमे सांसद जी ने कार्य पुरा करने का अस्वासन दिए. फिर सांसद महबूब अली केसर कैंजरी पंचायत का दौरा किए जिसमे सेकरों की संख्या में कार्यकर्ताओं उमर परे फिर सांसद का भव्य स्वागत किया गया उसके बाद कार्यकर्ताओं ने काली कोशी नदी में पुल बनाने सहित टुटा हुआ हास्पिटल का निर्माण, का मांग किए और बोले की कैंजरी पंचायत सहित बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन सरकों का कार्य संवेदक के द्वारा आधा अधुरा छोर दिया गया है जिसे पुरा करने की मांग जनता ने किया जिसपर सांसद महोदय ने विभागीय पदाधिकारी से बात कर समस्याओं का हल करने का अस्वासन दिए. फिर पिरनगरा गए जहाँ माननीय सांसद का भव्य स्वागत संजीव कुमार उर्फ शंभू यादव नेताजी के दरवाजे पर किया गया जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद को अपना अपना आवेदन देकर विकास की गंगा बहाने की बात कही. वही पुराना सत्संग मंदिर पीरनगरा के प्रांगण में समुदायिक भवन देने की बात कहा गया, एवं पीरनगरा को दो भागों में जोड़ने वाली पुल आरसीसी, तथा महंत बिहारी दास बगीचा के निकट नदी में आर सी सी पुल का निर्माण,एवं केहर मंडल टोला से लेकर गोंगी तक नदी के दोनों तरफ बांध एवं सड़क का निर्माण, एवं पीरनगरा से भोला दास बाशा जाने में कटिंग, में आरसीसी पुल का निर्माण,एवं पीरनगरा में रामावतार यादव घर के निकट आरसीसी पुल का निर्माण,तथा भकना बासा पीरनगरा पथ से आर यू रोड तक सड़क निर्माण,की मागं पर सांसद ने पुरा करने का अस्वासन दिए. मौके पर भुषन कुमार, ग्रामीण संजीव कुमार उर्फ शंभू यादव ,भूषण कुमार यादव, मनोज यादव उर्फ हिटलर, कौशल यादव, महेश्वर राम, महेश्वरी यादव ,मदन दास, नारद साह, वीरेंद्र शाह, परमानंद यादव, पुव मुखिया, केवल यादव पहलवान, रणबीर यादव ,टुनटुन यादव, अशोक यादव, नाथू पासवान सुधीर पासवान,सब मौजुद थे.

Related posts

बेगूसराय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनी जयंती

ETV NEWS 24

“कोरोना पर चिराग पासवान ने किया बड़ा ऐलान, देखे पूरी खबर@#Etv News 24”

admin

मानव श्रृंखला मे शामिल नहीं होंगे नियोजित शिक्षक

admin

Leave a Comment