ETV News 24
Other

स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष में सीयूएसबी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के सहयोग से किया गया | उन्होंने बताया कि शिविर को विवि के विभिन्न विभागों के छात्रों की पहल पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रोफेसर आतिश पराशर की देखरेख में आयोजित किया गया | विवि के स्कूल ऑफ सोशल साइंस बिल्डिंग में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया | इस अवसर पर प्रोफेसर पराशर ने कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ी सेवा है और इससे कई बहुमूल्य ज़िंदगियाँ बच सकती है | उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारा रक्त कभी किसी जरुरतमंद के काम आ सकता है । सीयूएसबी के रक्तदान शिविर में जो भी ब्लड (रक्त) एकत्रित हुआ है उसे ब्लड बैंक में खून की गुणवत्ता की जाँच करने के बाद संग्रहित किया जाएगा। सीयूएसबी में रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को भागवत गीता एवं स्वामी विवेकानन्द से संबंधित पुस्तकें भेंट की गई। साथ ही रक्तदाताओं को रक्तदाता पत्र भी उपलब्ध कराया गया, जिसका उपयोग वे भविष्य में रक्त कि आवश्यकता पड़ने पर कर सकते हैं।

Related posts

दिल्ली से आए युवक की जांच कराने की बात कहने पर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प 6 जख्मी

admin

गणतन्त्र दिवस पर नहीं दी तिरंगे को सलामी

admin

एक ही रात में एक ही वार्ड में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

ETV NEWS 24

Leave a Comment