ETV News 24
Other

एक ही रात में एक ही वार्ड में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

रिपोर्ट:-बलराम कुमार
त्रिवेणीगंज /सुपौल/बिहार
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड नं0 6 की घटना है।
की एक ही रात में एक ही वार्ड में चोरों बनाया तीन घरों को निशाना।
चोरों ने चोरी किया लाखों की सम्पत्ति।
पीड़ितों द्वारा बताया गया की रात में हमलोग सोए हुए थे की अचानक रात्रि को चोरों ने घर में घुस कर बक्सा उठाकर ले गए घर के पीछे जाकर बक्सा तोड़ जेवर, नगदी, मोबाईल फोन।आदि लेकर चले गए।
चोरों ने वर्तमान सरपंच मंजू देवी के भी घर को नहीं छोड़ा।
ग्रामीणों में डर का आलम बना हुआ है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
चोरों के हौसले बुलंद हैं।
एक ही रात में एक ही वार्ड तीन घरों में चोरी कर लेना कहीं न कहीं पुलिस को चुनौती दे रही है।
अब देखना है की पुलिस कब तक क्या कर सकती है।

Related posts

बोधगया के महाबोधि मंदिर में धर्म गुरु दलाई लामा ने किया पूजा अर्चना

admin

दरभंगा क्षेत्र से स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी ने लोगों में बाटी राहत समाग्री

admin

सबके लिए पक्का व छतदार आवास सरकार उच्च प्राथमिकता:गरिमा

ETV NEWS 24

Leave a Comment