ETV News 24
Other

पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय लोजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुए

सासाराम/बिहार

लोक जन शक्ति पार्टी LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने LJP लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को एक और बड़ी जिम्मेवारी देते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के घोषणा के बाद हुलास पांडेय को बधाई का ताता लग गया। डेहरी डालमिया नगर परिषद वार्ड संख्या 9 के पार्षद आकाश कुमार ने सांसद चिराग पासवान को भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है। पार्षद आकाश कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव से बताया कि माननीय पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय की पार्टी के प्रति निष्ठा और उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी ने उनको विभिन्न जिम्मेदारियां दी है। बधाई देने वालों में जीवन प्रकाश, अकाश कुमार, चंदन तिवारी, मनीष सिन्हा, शैलेश कमलेश पांडे, मनोज पांडे, आशुतोष, संतु कुमार, हरिमोहन कुमार, पंकज गुप्ता, चंदन सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने बधाई दी।
बताते चले कि लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी पार्टी के विधायक राजू तिवारी को बड़ी जिम्मेवारी दे दी है.पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के प्रदेश इकाई के प्रदेश संसदीय बोर्ड का गठन किया है. इस संसदीय बोर्ड का चेयरमैन राजू तिवारी को बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश संसदीय बोर्ड का गठन किया है.

Related posts

आंगनबाड़ी सेविकाओं को चतुर्थ चरण का मोबाइल एप का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

admin

कोविड 19 कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन बिहार सरकार के साथ : सैयद शमायल अहमद

admin

रंगदारी नही देने पर मारपीट

ETV NEWS 24

Leave a Comment