ETV News 24
Other

फैशन के दौर में अत्याधिक मेकअप करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक —–मुख्य चिकित्सक

सासाराम /बिहार

रोहतास जिला के मुख्य चिकित्सक बताते हैं कि फैशन के दौर में लड़के हो या लड़कियां अत्यधिक मेकअप करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है मेकअप शरीर के जिस अंग में किया जाता है उस अंग के रंग को कुछ ही क्षणों के लिए बदल तो देता है किंतु पुनः अपनी अवस्था में ही आ जाता है लोग अपने को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह की मेकअप लगाते हैं जिसमें कई हानिकारक केमिकल के मिलावटी द्वारा मेकअप करने वाला क्रीम या तेल लिपस्टिक काजल पाउडर नेल पॉलिश बाल को कलर करने वाला पॉलिश बॉडी लोशन जैसे कई अनेकों प्रकार की चीजें बाजार में बिकती है किंतु उन मेकअप वाले सामान के अंदर किन-किन कमियों को मिलाकर बनाया गया है यह पब्लिक को जानकारी नहीं है किंतु आज के दौर में मॉडल युग में सभी लोग अत्यधिक सुंदर दिखने के लिए कई अनेकों प्रकार की मेकअप करते हैं जैसे कि लड़कियां लिपस्टिक लगाती है जो उस लिपिस्टिक में एक ऐसा केमिकल होता है जिनसे होठों की त्वचा को खराब करता ही है तथा होठों से मुंह के रास्ते पेट के अंदर भी जाता है और दांत फेफड़े जैसे अंगों को हानि पहुंचाता है चिकित्सक बताते हैं कि आंखों में काजल लगाना भी हानिकारक है आंखों में सात विजन वाला लेंस होता है जिनसे आंखों की रोशनी मिलती है काजल लगाने से उस लेंस में कमी आती है तथा आंखों की पानी सूखने के कगार पर जाती है जिनसे आंखों की रोशनी भी धीरे-धीरे करके कम होने लगती है शरीर के किसी अंग में लोशन लगाने से शरीर का त्वचा के छिद्र बंद होने से शरीर का गंदा पसीना बाहर नहीं निकल पाता है जिन से त्वचा की भी बीमारी निश्चित है बताते हैं विशेषज्ञ की बालों की कलर करने से सर से जो पसीना निकलता है सर का छिद्र कुछ दिनों तक बंद होने के कारण सर से भी पसीना नहीं निकल पाता है जिनसे सर में अनेकों प्रकार की बीमारियां जैसे सर में चक्कर आना सर में दर्द होना उल्टी जैसा मन होना तथा कुछ ऐसे मेकअप हैं जिनसे धीरे-धीरे शरीर के अंग को गंभीर बीमारी की ओर धकेल देता है इसलिए शरीर को जितनी हो सके मेकअप करने से बचाना चाहिए।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें, 06/12/2019

ETV NEWS 24

शिक्षक नियोजन का मेघा सूची का प्रकाशन 25 जनवरी को किया जाएगा

admin

होम गार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

admin

Leave a Comment