ETV News 24
Other

शिक्षा सेवकों से की गई मानव श्रृंखला तैयारी की समीक्षा

रोहतास/बिहार

सासाराम प्रखंड अंतर्गत शिक्षा सेवकों की मानव श्रृंखला तैयारी की समीक्षा बैठक बैरिस्टर पांडे की अध्यक्षता में की गई। श्री पांडे ने जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी 2020 को लगने वाली मानव श्रृंखला के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सासाराम प्रखंड में कुल 5 मार्गों पर मानव श्रृंखला लगेंगे। पहला nh2 मुख्य मार्ग पर करूप रोड के उपरी पुल से बगीचे रिसोर्ट तक.15.5 किलोमीटर, दूसरा ताराचंडी से ढोढर पांडेपुर, तीसरा प्रधान डाकघर चौराहा से अगरेर 8. 5किलोमीटर, चौथा करगहर रोड में समर डीहा 7:30 किलोमीटर एवं पांचवा वेदा पश्चिमी छोर से काव नदी पुरानी जीटी रोड यानी पेट्रोल पंप तक 13 किलोमीटर। उन्होंने जानकारी दिया कि अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता गतिविधि कैलेंडर अनुसार चलाया जाय। प्रभात फेरी, साइकिल रैली, पतंगबाजी, जनसंपर्क, मशाल जुलूस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में मोहम्मद सुल्तान, रफीक आलम, सवाना, बशीर, इशरत जहां, जहां आरा, बेबी , पिंटू, राजेश, अमित, सविता, रीना, आदित्य, आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

पंजाब में ट्रेन से कट अधेड़ की मौत

ETV NEWS 24

सरकार भवन निर्माण के चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण बी डी ओ ने किया

admin

संबंधित अधिकारियों ने घूस लेने के चक्कर मे मर रहे गौवंश

admin

1 comment

Leave a Comment