बाल दिवस के अवसर पर आर्यभट्ट परिवार मंच के तत्वधान में गुड ग्रीन मसौढ़ी के बैनर तले कैदी सुधार गृह परिसर मसौढ़ी में वृक्षारोपण महोत्सव की आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जेल अधीक्षक के के झा ने की एवं मंच संचालन अरविंद रंगकर्मी ने की, कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मसौढ़ी न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजय कुमार ने कहा कि आज ग्लोबल वार्निंग के इस दौर में पर्यावरण संरक्षण का सबसे कारगर उपाय वृक्षारोपण है न्यायिक दंडाधिकारी बी एन त्रिपाठी ने मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में जन जागरूकता फैले गा जो पर्यावरण के लिए हितकर होगा। वक्ताओं ने एक स्वर से पर्यावरण प्रदूषण के प्रति चिंता व्यक्त की और अपील की सभी लोग अपने जीवन में कम से कम 2 वृक्ष को गोद ले ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहें आज प्रदूषण के कारण जिस प्रकार लोग ऑक्सीजन मास्क पहनकर घरों से निकल रहे हैं वह देश के लिए चिंता का विषय है अंधा विकास की रफ्तार में हम लोगों ने पर्यावरण की चिंता नहीं की जिसका दुष्परिणाम आज हमारे सामने पर्यावरण प्रदूषण के बीच आज का कार्यक्रम वासियों के लिए हरण के निर्माण में एक छोटा सा कदम है आज के कार्यक्रम मंच के अध्यक्ष डॉ एम के मंगल साहित्यकार सिद्धनाथ पांडे डॉक्टर हरिशचंद हरि लीड इंडिया एकेडमी के डायरेक्टर प्रणव कुमार पंकज कुमार शिक्षक अभय कुमार शिक्षक दीपक शर्मा अभिषेक कुमार शिक्षक श्याम कुमार अनिल कुमार मिट्ठू आदित्य लाला यादव भाई बिट्टू सलोनी सिंह पूजा कुमारी सुरभि राय मनीष कुमार जूनियर किड्स जी तथा लीड इंडिया एकेडमी के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।