ETV News 24
Other

जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा सच्चे मानव धर्म की श्रेणी में आती है – अपर अनुमंडल पदाधिकारी

रोहतास/बिहार

जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा सच्चे मानव धर्म की श्रेणी में आती है। प्रेम और परोपकार की भावना वरिष्ठ नागरिकों के अलावाअब के परिवेश मे युवाओं को अपनाना जरुरी हो गया है। यह हमारी संस्कृति धरोहर है। उक्त बातें रविवार को डालमियानगर के रोहतास के प्रांगण में मानव सेवा उत्थान मंच डालमियानगर की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। हमारे पारिवारिक और सामाजिक संबंध टूट रहे हैं। यह चिंता का विषय है। हम धर्म और जाति के आधार पर बांट रहे हैं जो गलत है। मौके पर पारसनाथ दुबे, ललित कुमार सिन्हा, पंडित विनय मिश्रा, संतोष कुमार पांडे, डॉक्टर संजय कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील शरद ने की।

Related posts

पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या, दूसरी के साथ फरार

admin

वीर कुंवर सिंह विवि में आईसा व राजद के छात्रों ने विवि में जम कर प्रदर्शन किया

admin

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मुजफ्फरपुर ने सौर्य दिवस मनाया

ETV NEWS 24

Leave a Comment