ETV News 24
Other

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली का दिया गया संदेश

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर– सामाजिक कुरीतियों के साथ -साथ जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता को लेकर निकाले गए कला जत्था टीम ने सोमवार को करगहर प्रखंड मुख्यालय के परिसर में भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। परिसर में आयोजित रामेश्वर सिंह कश्यप उर्फ लोहा सिंह कला जत्था द्वारा दहेज प्रथा,बाल विवाह, शराब बंदी व जल जीवन हरियाली को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करते हुए कलाकारों ने जीवन में जल और हरियाली के महत्व को बताते हुए उपस्थित दर्शकों को अपने-अपने आसपास के जगहों पर पौधे लगाकर जल संचय करने का संदेश दिया। कलाकारों ने गीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि जीवन में सुरक्षित रहने के लिए जल जरूरी है और जल को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष। बिना वृक्ष हरियाली संभव नहीं है और यदि हरियाली नहीं है तो जीवन खतरे में पड़ सकता है। कलाकारों ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता जरूरी है।साथ ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में भी समाज का सहयोग अपेक्षित है।इसके लिए 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में लोग शामिल होकर जल-जीवन-हरियाली अभियान को मूर्त रूप देने में सहयोग करें। कलाकारों ने लोगों को यह भी संदेश दिया कि वह अपने-अपने गांव के लोगों को मानव श्रृंखला के लिए अग्रसर करे ताकि राज्य सरकार का यह अभियान पूरी तरह से सफलीभूत हो सके। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०असलम ने कलाकारों तथा उपस्थित लोगों का अभिवादन करते मानव श्रृंखला को सफल बनाने का अनुरोध किया।मौके पर प्रभारी प्रखंड प्रमुख, प्रखंड समन्वयक कृष्णा कुमार सिंह,मुखिय जगनारायण पासवान, प्रखंड शिक्षा साधनसेवी संजय कुमार शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि बीरेंद्र लाल, बच्चा सिंह यादव, सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी तथा ग्रामीण जतना उपस्थित थे।

Related posts

जदयू का बैठक हुआ आयोजित

admin

मतपेटी लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

admin

बेगूसराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी

ETV NEWS 24

Leave a Comment