करगहर/सासाराम/बिहार
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर। पैक्स चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया। योगदान दिए जाने के उपरांत इन कर्मियों को मतदान से संबंधित आवश्यक सामाग्रियां दी गई।पीठासीन पदाधिकारी अपने सहयोगी मतदान कर्मी के साथ मतपेटी लेकर विभिन्न वाहनों से बूथ के लिए रवाना हुए। मतदान कर्मियों को योगदान दिए जाने के कारण प्रखंड परिसर में मेले जैसा माहौल कायम हो गया था। सभी मतदान कर्मी योगदान देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जो मतदान कर्मी योगदान दे रहे थे उन्हें मतदान सामाग्रियां उपलब्ध कराई जा रही थी। मतदान कर्मी सामाग्री लेकर वहां से प्रस्थान कर रहे थे। निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०असलम ने मतदान कर्मियों को हर हाल में मतदान में पारदर्शिता बरते जाने की हिदायत दी। उनलोगों को कहा गया कि किसी भी मतदान कर्मी द्वारा मतदान के दौरान गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रखंड परिसर में ही गाड़ी संचालकों को लॉग बुक भी दिया जा रहा था। उनलोगों को सही समय पर निर्धारित जगहों पर पहुंचने की हिदायत भी दी जा रही थी।
previous post