ETV News 24
Other

आरा मंडलकारा जेल में छापेमारी में फिर मिला चाकू, गांजा व अन्य सामान

आरा/बिहार

मंडलकारा में डीएम व एसपी के नेतृत्व में ज्यादा की संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मियों ने छापेमारी की. छापेमरी उस समय हुई जब जेल के कई बंदी सोए हुए थे. जेल में छापेमारी से उनमें हड़कंप मच गया. डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी प्रभारी के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने एक-एक वार्डो को खंगालना शुरू कर दिया. छापेमारी अभियान के दौरान जैसे-जैसे वार्ड के पास सारे अधिकारी गुजरते गए. वैसे में कहीं चाकू, कहीं खैनी, कहीं गांजे की पुड़िया मिलती गई. प्रत्येक वार्ड के बंदियों को उठा-उठाकर चेकिंग की गई. करीब 2 घंटे मिनट तक आरा जेल में विशेष छापेमारी अभियान चला. जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. छापेमारी के बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है जैसे में चीलम, खैनी, छुरी जैसे सामान को बरामद किया गया है.

Related posts

बढ़ते अपराध और बलात्कार के खिलाफ जाप छात्र परिषद ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फॅसे लोगों के आवागमन को लेकर दी गयी छूट के निर्णय पर केन्द्र सरकार को दिया धन्यवाद

admin

गाली देने से मना करने पर मारपीट कर घायल किया, नामजद प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment