ETV News 24
Other

जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी प्रखंड परिसर में जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए राज्यव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण हेतु पटना जिला के मसौढी प्रखंडो के विभिन्न सभी पंचायतों के कला जत्था पटना के ‘जल’ ग्रुप के दल मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में एवं केआरपी सुरेंद्र कुमार टोला सेवक तालिमी मरकज के सहयोग से गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक “रहिमन पानी राखिए” की प्रस्तुति की गई। इस सभा का मंच संचालन के आर पी प्रमीला कुमारी ने किया। कलाकारों ने अपना-अपना भूमिका ऐसा निभाया कि दर्शकों में खुशियों के मारे बरसात आ गई। लोगों ने इसके कलाकारिता को देखकर कहने लगे कि ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक गांव में होना चाहिए।, ताकि 19 जनवरी 2020 को बनने वाला मानव श्रृंखला पूरे विश्व में बिहार का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए। सभी कलाकारों ने जल जीवन हरियाली अभियान का संदेश गीत, संगीत एवं नाटक के माध्यम से देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर उपस्थित मसौढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मौहम्मद तारीख इकबाल ने कहा कि आज मसौढ़ी में तिन जगह प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। कलाकारों का नाम राम नाथ राम, मोहम्मद अमजद अली, मोहम्मद इस्लाम, बिरजू कुमार, दिनेश राम, कन्हैया कुमार, सहज पासवान, प्रीति कुमारी, रिंकु देवी, सुजाता कुमारी एवं सुनीता कुमारी ने अपना कार्यक्रम दिया। अंत में केआरपी सुरेंद्र कुमार ने जल जीवन हरियाली पर विशेष प्रकाश डाला गया है।,

Related posts

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पुनपुन के कार्यकारिणी की एक बैठक

admin

ई० जमानत आवेदन पर बिडिओ कॉलिंग द्वारा माले नेता महावीर पोद्दार को मिला जमानत

admin

आशु सिंह के गुर्गे ने सिरचन नवादा मुहल्ले में किया अंधाधुंध फायरिंग, तीन जख्मी,एक की हालत चिंताजक

admin

Leave a Comment