ETV News 24
Other

आशु सिंह के गुर्गे ने सिरचन नवादा मुहल्ले में किया अंधाधुंध फायरिंग, तीन जख्मी,एक की हालत चिंताजक

जमुई /बिहार

अजीत कुमार ,ब्यूरो चीफ जमुई

जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधी आशु सिंह एण्ड कम्पनी ने सिरचन नवादा मुहल्ले में बजरंगबली मंदिर के समीप रात्रि 07 बजे के करीब अंधाधुंध फायरिंग किया।जिसमें पुरुषोत्तम सिंह उर्फ चोकमा को लगी तीन गोलियां,दो गोली पेट में और एक गोली बाएं पैर के जांघ में लगी है।वहीं रमेश को एक गोली कंधे पर लगी है और गुड्डन सिंह को गोली कान को छूते हुए निकल गई है।उक्त तीनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज गया।जहाँ डाक्टरों ने पुरुषोत्तम सिंह की स्थिति को देखते हुए,समुचित ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।वहीं रमेश के कंधों से गोली निकालने का प्रयास किया जा रहा है।गोली बारी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह,एस ड़ी पी ओ राम पुकार सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और अपराधियों के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जैसे ही सिरचन नवादा मुहल्ले में बजरंगबली मंदिर के समीप पहुँचा कि अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया जिससे तीन व्यक्ति जख्मी हो गया।पुरुषोत्तम सिंह को तीन गोली लगने के कारण, उसकी स्थिति चिंताजक बतायी गयी है और बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनके पेट में लगे तीनों गोलियों को पारस हॉस्पीटल के इमरजेंसी वार्ड में सुबह 3-से 4बजे के करीब आपरेशन करके निकाल दिया गया है।दो गोली पेट से और 1गोली बाएं पैर के जांघ से निकाला गया है।ज्ञात रहे की आशु सिंह पुर्व में राजा खान और खुर्शीद मियां की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। अपुष्ट सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव में इनका विवाद दूसरे ग्रुप से हुआ था।वहीं दुसरी जानकारी यह है की बालू गिराने को लेकर विवाद हुआ है पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।

Related posts

वैश्विक महामारी कोविड 19 से जुझते लोगों के बीच मास्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने में निशुल्क योगदान

admin

एक ही रात में एक ही वार्ड में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

ETV NEWS 24

जाप के जिलाध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा

admin

Leave a Comment