ETV News 24
Other

BPSSC (SI) की परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप लगा कर छात्रों ने किया हंगामा

जमुई/बिहार

अजीत कुमार ,ब्यूरो चीफ जमुई

जिले के BPSSC (SI) की परीक्षा के 7 सेंटर प्लस टू हाई स्कूल कचहरी,प्लस टू एस एस गर्ल्स हाईस्कूल थाना चौक,प्लस टू हाईस्कूल पुरानीबाज़ार,के के एम कॉलेज जमुई,ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल कटौना,प्लस टू जनता हाईस्कूल सतायन जमुई,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई बनाए गए थे।जिसमें तय समय पे परीक्षा होनी थी लेकिन तय समय से करीब 15 से 20 मिनट लेट से पेपर आने से छात्रों के बीच अफवाह ने जोर पकड़ लिया की पेपर लीक हो गया है जिसके बाद ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने आए छात्रों ने जमकर बवाल काटा उपस्थित छात्र परीक्षा को कैंसिल कराने पे अड़ गए मौके की नजाकत को देखते हुए जमुई उप विकास आयुक्त, ने माईक सम्हाला और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। उन्होनें छात्रों से अपील करते हुए कहा आप कल के भविष्य हो,आपके माता पिता आप से पूछेंगे की आपका परीक्षा कैसा गया तो क्या जबाब देंगे वहीं उन्होनें कुछ उग्र छात्रों को तल्ख लहजे में कहा की जो परीक्षा नहीं देना चाहतें वो निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं जमुई एस डी पी ओ भी माईक पे छात्रों से अपील करते दिखे। उनकी इस अपील का छात्रों पे सकारात्मक प्रभाव पड़ा तब जाकर सभी परीक्षा देने को तैयार हुए। हालां की उन्हें परीक्षा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय दिया गया क्यों की हंगामे के कारण परीक्षा देरी से शुरू हुआ मंच पे उनके साथ जमुई शिक्षा पदाधकरी ,एस डी ओ, एस डी पी ओ, डीडीसी, ए डी एम एवं प्रशासन के पुलिस पदाधिकारी मंच पे एवं छात्रों के बीच मौके को सम्हालते रहे। वहीं इस हंगामे की खबर पाकर जमुई एसपी भी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पहुचें और विधिव्यवस्था की जानकारी ली हालां की तब तक छात्र शांत हो चुके थे और परीक्षा हॉल में जा चुके थे। फिर भी लगभग 2 घंटे वो दलबल के साथ डटे रहे और परीक्षा शांतीपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी,वहीं दुसरी पाली में सबकुछ शांतिपूर्ण रहा और किसी प्रकार की कोई आराजकता देखने को नहीं मिली।

Related posts

नौहट्टा में ब्राम्हण युवा संघ ने किया आयोजित होली मिलन समारोह

admin

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बढ़ गयी जिले के अधिकारियों की सक्रियता, जल-जीवन हरियाली योजना का जायजा लेने बानाडीह पहुंचे डीडीसी

ETV NEWS 24

भट्ठेदारों से लेवी वसूलने आए दो माओवादी हुए गिरफ्तार

admin

Leave a Comment