ETV News 24
Other

प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया,संघर्ष समिति आजाद पार्क के 25 दिसंबर को बैठक की जाएगी

गया/बिहार

रिपोर्ट- बिप्लव कुमार

गया। बिहार के गया शहर का सम्मान गौरव के रूप में जाने जानी वाली ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी मुख्यमंत्री संघर्ष समिति गया से दिल्ली तक आंदोलन सांसदों द्वारा मांग के बावजूद केंद्र सरकार रक्षा मंत्री एवं आर्मी के आला अधिकारियों द्वारा गया ओटीए को देहरादून आई एम ए में स्थानांतरित करने के खिलाफ आज आक्रोशित गया वासियों ने संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट होकर टावर चौक पर प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री का पुतला फूंका। इस अवसर पर उपस्थित संघर्ष समिति के संयोजक प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी बचाओ संघर्ष समिति विगत 1 वर्षों से आंदोलन कर रक्षा मंत्री से मांग किया था कि गया ओटीए को देहरादून ना भेजें, परंतु रक्षा मंत्रालय ने ऐसा नहीं किया हाल में सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने तीन दिवसीय गया भ्रमण के दौरान रक्षा मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा था एवं आमसभा में इस बात की चर्चा भी किए थे परंतु इन बातों को केंद्र सरकार गंभीरता से लेते हुए बिहार एवं गया की अवहेलना की है। संघर्ष समिति इस निर्णय के खिलाफ सभी राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, युवा से एकजुट होकर केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ भव्य आंदोलन करने को बाधा होगी। संघर्ष की रणनीति हेतु आजाद पार्क के प्रांगण में 25 दिसंबर को एक बैठक की जाएगी जिसमें 1 गया वासियों को शामिल होने की अपील की गई है।

Related posts

को -ऑपरेटिव सोसाइटीयों का चुनाव नहीं कराना महंगा पड़ेगा, निबंधन होगा रद्:-मंत्री सहकारिता विभाग

ETV NEWS 24

गृहमंत्री द्वारा दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लाॅक डाउन

admin

युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर -रोसड़ा बायपास सड़क को किया घंटो जाम,हत्यारा को गिरफ्तार करने की मांग पर अरे

admin

Leave a Comment