ETV News 24
Other

नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण हेतु परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ कोइलवर कमेटी ने किया बैठक

आरा/बिहार

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ कोइलवर कमिटी की विशेष बैठक बाइट भवन कोइलवर में किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बागेश कुमार और संचालन महासचिव राजेश कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण एवं उनके बकाए वेतन का अविलंब भुगतान गवर्नमेंट सैलरी पैकेज में शिक्षकों के खाता को परिवर्तित कर सुविधा उपलब्ध कराने पिछले आय-व्यय का लेखा-जोखा सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोइलवर को कोइलवर कार्यालय में ज्यादा वक्त देने के लिए ज्ञापन देने पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में वेतन विसंगति सहित डीवीटी के कारण वेतन पर से रोक हटाने की भी मांग की गई. भुनेश्वर नाथ मिश्र ने सॉन्ग से मांग किया कि प्रखंड की वैसी महिला शिक्षिका जिसका मातृत्व अवकाश का अंतर वेतन भुगतान अभी तक बाकी है. उसे अविलंब पूरा किया जाए. हिमांशु शेखर ने कहा कि विद्यालय परिवार एवं बच्चों के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए संघ द्वारा ठोस रणनीति बनाई जाए. बैठक को संबोधित करते हुए यशवंत कुमार ने कहा कि प्रखंड के किसी भी पदाधिकारी द्वारा नियम के विपरीत प्रतिनियुक्ति या कार्यालय आदेश पर पुरजोर विरोध किया जाए. कोसाध्यक्ष मोहम्मद महफूज आलम ने कहा कि मानिकपुर सीआरसी के 50 शिक्षकों का सेवा पुस्तिका सहित सैकड़ों शिक्षकों का सेवा पुस्तिका गायब होने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए मांग की गई. अंत में संघीय गीत के साथ बैठक को समाप्त करने की घोषणा की गई. इस बैठक में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, महासचिव रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार, शेरबहादुर चौहान, राकेश कुमार, सरोज गुप्ता, संतोष कुमार, अमरेंद्र जी, अमरनाथ त्रिपाठी, पंकज कुमार, सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

शिविर आयोजित कर मजदूरों का किया निबंधन

admin

छठा दिन शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी। कुछ भी हो जाए हार नहीं मानने वाले शिक्षक उतरे सड़क पर।

admin

जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

admin

Leave a Comment