ETV News 24
Other

बेगूसराय में बिहार बंद को लेकर सीपीआई, सीपीआई माले , विकासशील इंसान पार्टी, जन अधिकार पार्टी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय /बिहार

बेगूसराय में बिहार बंद को लेकर सीपीआई, सीपीआई माले , विकासशील इंसान पार्टी, जन अधिकार पार्टी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और एनएच को टायर जलाकर जामकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल आज सीएबी कानून और एनआरसी को लेकर वामदलों का बिहार बंद है। बिहार बंद का असर बेगूसराय में भी दिख रहा है। सभी दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और टायर जलाकर एनएच 31, एनएच 28 और sh 55 को अलग-अलग जगहों पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों की मांग है कि केंद्र सरकार ने सीएबी कानून लागू किया है इसे अविलंब वापस ले और एनआरसी कानून को भारत में लागू नहीं करें। समर्थकों का आरोप है कि सरकार धर्म में लोगों को बांट कर फूट डालना चाहती है आम लोगों को समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए सीएबी कानून लाया गया है। भारत बंद के दौरान बेगूसराय के एनएच पर पर बैठकर जाम किया । जाम करने के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश राय, अनिल अनजान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा साहनी, भारतीय कम्युनिस्ट माले के जिला मंत्री दिवाकर कुमार सिंह, चंद्रदेव वर्मा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, रविंदर कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विष्णु देव सिंह समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता सहयोगी दल उपस्थित थे।

Related posts

सीसीए एनआरसी व बढ़ती महंगाई के विरोध में लोगों ने संबिधान बचाओ देश बचाओ मोर्चा के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया।

admin

सासाराम में घर से कोचिंग के लिए निकली लड़की की मिली डेड बॉडी, मर्डर या मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस

admin

गुप्ता धाम भक्तों का लगा ताता

admin

Leave a Comment