ETV News 24
Other

बंद पड़े घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान


रोहतास/बिहार
सासाराम के काजिपुरा मोहल्ले में रविवार की रात चोरों ने बंद घर में ताला तोड़कर लाखों के सामान चुरा ले गए। घर मालिक बृजमोहन शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ किसी शादी समारोह में भाग लेने गए हुए थे। जब सुबह मोहल्ले के लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। आवाज दी गई लेकिन कोई नहीं बोला। तो घर मालिक को फोन लगाया गया। घर मालिक आ कर देखें तो उनके होश उड़ गए। चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था । और मैं रखे अलमीरा और बक्सा का ताला तोड़कर महंगी कपड़े गाने को सब चोर चुरा ले गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन जारी है।

Related posts

सहरसा गोस्वामी लक्ष्मी नाथ सेवा मिशन के तत्वाधान में आज बाबाजी के 226 वां परिनिर्वाण दिवस

ETV NEWS 24

दिवंगत संजीव पाण्डेय के 36वीं जयंती

ETV NEWS 24

सोशल मीडिया से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा राजेश झा

admin

Leave a Comment