ETV News 24
Other

स्वयंसेवकों ने सैनिक कल्याण विभाग के लिए चंदा किया इकट्ठा

राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा महाविद्यालय के इकाई द्वारा सहस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के लिए चंदा इकट्ठा किया गया. उसके बदले में झंडा दिवस का स्टीकर सभी को लगाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि एक स्टीकर का कीमत 10 रूपये और कार स्टीकर की कीमत 20 रूपये रखा गया है. जिससे अच्छा खासा फंड जूट सके. ताकि सैनिक कल्याण विभाग में अच्छे धन राशि पहुंचाया जा सके. कार्यक्रम का नेतृत्व वरीय स्वयंसेवक ऋतुराज चौधरी ने किया. वहीं वरीय स्वंयसेवक भुवन पांडेय ने बताया कि टोटल 110 स्टिकर लगाए गए हैं और कार स्टीकर दस लगाए गए हैं. यह सरा फंड सैनिक कल्याण विभाग को भेजा जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव कुमार, स्मृति कुमारी, आनंद कुमार, पार्वती कुमारी, सिकंदर कुमार, साक्षी कुमारी, हिमांशु तिवारी, सूर्य नारायण सिंह, इंद्रमणि कुमार एवं अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.

Related posts

हार्वेस्टर चालकों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद, गेहूं की कटाई का काम शुरू

admin

धनरूआ में धटीया भोजन मिलने पर एसडीओ ने जांच की,कहा कोताही नहीं बरते

admin

ऑटो की जद में आने से एक राजमिस्त्री की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment