ETV News 24
Other

शिव मंदिर स्थित तालाब से एक युवक का मिला शव

सिवान/बिहार


सिवान से सचिन की रिपोर्ट

पचरुखी थाना के समीप शिव मंदिर स्थित तालाब में सोमवार की अहले सुबह एक युवक का शव उपलाता हुआ देख स्थानीय लोग सन्न रह गए। खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई और तालाब के इर्द-गिर्द हजारों की संख्या में लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जैसे ही बाहर निकलवाया मौके पर मौजूद युवक के परिजनों ने बड़ी चालाकी से लाश लेकर भाग गए। हालांकि पुलिस के समझाने पर परिजनों ने पुनः शव पुलिस को सौप दिया। बताते चलें कि पचरुखी दलित बस्ती निवासी देवंती देवी का पुत्र डब्लू राम टेंट में मजदूर का काम करता था। गत 5 दिसम्बर को वह पचरुखी मुख्यालय में एक तिलक समारोह में काम करने गया और वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो युवक की मां देवांशी देवी ने पचरुखी थाना को लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Related posts

पवन सिंह स्टारर पवन पुत्र का फर्स्ट लुक लांच, होली पर रिलीज की तैयारी

ETV NEWS 24

फीस में बढ़ोतरी, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में किया गया प्रेस वार्ता

ETV NEWS 24

अवैध जांच घरों व क्लीनिकों के विरुद्ध चलेगा अभीयान भेजा नोटिस

admin

Leave a Comment