रोहतास / बिहार
अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात बिक्रमगंज की उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूनी के कंप्यूटर कक्ष का खि़डकीतोड़ एक दर्जन कंप्यूटर सेट सहित कई उपकरणों की चोरी कर लिए ।स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी द्वारा थाना में लिखित सूचना दर्ज कराई गई। विद्यालय पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की शुरुआत कर दी है। घटना के संबंध में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय कंप्यूटर 12,सर्वर,यूपीएस 2,माऊस 10 पीस चोरी हुई है ।