रिपोर्ट -बिपलव कुमार
गया/बिहार
गया। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया का ड्रिल स्क्वायर अपने 16वीं पासिंग आउट परेड के अवसर पर पेशेवर सैन्य वैभव और आकर्षण से सराबोर था. यह पासिंग आउट परेड भारतीय सैन्य इतिहास का एक और गौरवशाली दिन था जब टेक्निकल इंट्री कोर्स–34 के 82 जेंटलमैन कैडेट, जिसने दिसम्बर 2016 में अपना एक वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण इसी अकादमी से पूरा किया था और आज उन्होंने स्पेशल कमीशन ऑफिसर-43 के 9 जेंटलमैन कैडेट के साथ अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया. वहीं 66 जेंटलमैन कैडेट, टेक्नीकल एंट्री स्कीम क्रमांक- 40 के अंतर्गत देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थानों जैसे- मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज सिकंदाराबाद, मऊ और पुणे इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए रवाना हुए. इस मौके पर जेंटलमैंन कैडेट द्वारा प्रस्तुत परेड ने उपस्थित सैन्य एवं असैन्य गणमान्य व्यक्तियों, प्रशिक्षुओं के पारिवारिक सदस्यों का मन मोह लिया. इस परेड के निरीक्षण अधिकारी वियतनाम पीपल्स आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल नगो मिंह तिएन थे। ड्रिल स्क्वायर पर उनकी आगवानी मुख्य मेजबान जीओसी इन सी आर्मी ट्रेनिंग कमान लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्माया ने किया। इस दौरान उन्होंने ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नगो मिंह तिएन ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट विंग कमांडर कप्तान शिवम सिंह को सोर्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं विंग कैडेट कप्तान शिवम सिंह को स्वर्ण, विंग कैडेट कप्तान शुभम शाही को रजत एवं विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर कामत अभिषेक गोपालकृष्ण को कांस्य पदक प्रदान किया। इसके अतिरिक्त एससीओ कोर्स में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन अकादमी कैडेट एडजुटेंट बिकास राय को रजत पदक से सम्मानित किया गया। वहीं शीत सत्र 2019 के प्रशिक्षण काल मे सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु कम्पनी गुरेज कम्पनी को प्रतिष्ठित चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर प्रदान किया गया।