रोहतास / बिहार
सासाराम सदर अस्पताल में ममता कर्मियों ने सिविल सर्जन पर आरोप लगाया है कि वे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हैं ।साथ ही नीच जाति कहने में उनको कोई भी हिचक नहीं होती ।हम लोग एक कमरा की मांग कर रहे थे ।ताकि आराम से बैठ सके और अपनी ड्यूटी निभा सके। लेकिन ऐसी मांग पर सिविल सर्जन कहते हैं कि तुम लोग नीची जाति की हो। रविदास समाज की हो। तुम लोग सड़क पर ही रहो ।तुमलोगो का स्थान सड़क पर ही है ।कर्मियों के लिए किसी प्रकार के कमरे की व्यवस्था नहीं कराई गई है। उन लोगों का कहना है कि हम लोग शांत ढंग से कई दिनों से एक कमरे की मांग कर रहे हैं। सिविल सर्जन ही नहीं यहां के कर्मी भी आए दिन जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर हमें प्रताड़ित करते रहते हैं ।कहते हैं कि नीचे हो नीच की तरह ही रहो ।हालांकि सिविल सर्जन ने इस विषय पर सफाई दी है और कहा है कि जो ममता कर्मी आरोप लगा रही हो खुद अनुशासन हीन है। और हमारे साथ कई बार अभद्रता कर चुकी है। वहां पर बहुत लोग मौजूद से जिस समय वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार की।
previous post