ETV News 24
Other

ममता कर्मियों ने सिविल सर्जन पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का लगाया आरोप

रोहतास / बिहार
सासाराम सदर अस्पताल में ममता कर्मियों ने सिविल सर्जन पर आरोप लगाया है कि वे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हैं ।साथ ही नीच जाति कहने में उनको कोई भी हिचक नहीं होती ।हम लोग एक कमरा की मांग कर रहे थे ।ताकि आराम से बैठ सके और अपनी ड्यूटी निभा सके। लेकिन ऐसी मांग पर सिविल सर्जन कहते हैं कि तुम लोग नीची जाति की हो। रविदास समाज की हो। तुम लोग सड़क पर ही रहो ।तुमलोगो का स्थान सड़क पर ही है ।कर्मियों के लिए किसी प्रकार के कमरे की व्यवस्था नहीं कराई गई है। उन लोगों का कहना है कि हम लोग शांत ढंग से कई दिनों से एक कमरे की मांग कर रहे हैं। सिविल सर्जन ही नहीं यहां के कर्मी भी आए दिन जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर हमें प्रताड़ित करते रहते हैं ।कहते हैं कि नीचे हो नीच की तरह ही रहो ।हालांकि सिविल सर्जन ने इस विषय पर सफाई दी है और कहा है कि जो ममता कर्मी आरोप लगा रही हो खुद अनुशासन हीन है। और हमारे साथ कई बार अभद्रता कर चुकी है। वहां पर बहुत लोग मौजूद से जिस समय वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार की।

Related posts

नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को छात्रों के सत्र समापन के मौके पर विदाई समारोह आयोजित की गई

admin

पुलिसिया उत्पीड़न एवं गिरफ्तारी के खिलाफ जुलूस निकालकर SP के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन

admin

रोहतास मे चोरो का आतंक, मोबाइल दूकान से लाखो के सामान उङाए

ETV NEWS 24

Leave a Comment