ETV News 24
Other

एकदिवसीय वालीबाल मैच आयोजित,बुद्धा अकादमी जीता

रोहतास/बिहार
बुद्धा एकेडमी के खेल मैदान पर डीपीएस भभुआ और बुद्धा एकेडेमी शिव सागर के बीच एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन हुआ जिसमें भभुआ डीपीएस पर बुद्धा एकेडमी ने 3-2 से जीत दर्ज की । उद्घाटन भारतीय महिला फुटबॉल संघ के सचिव महेंद्र नाथ पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक तनाव दूर होता है ।कम जगह में वॉलीबॉल एक अच्छा गेम है । निदेशक संजीव कुमार संजय ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना बढ़ती है।मैच रेफरी सोनू गुप्ता व अमर सिंह थे। मौके पर संतोष पांडे बबलू,रंजीत शर्मा लड्डू, नीरज पांडे,यूके उपाध्याय,अखिलेश श्रीवास्तव ,विजय सिंह, सुनीता चौधरी, अनिल सिंह ,अनिल सिन्हा, परमानंद सिंह उपस्थित थे।

Related posts

न्यायालय से खुद राज्य निकाला की सजा भुगत चुका व्यक्ति आज लोगों को देश निकाला की साजिश में लगा है

admin

इलेक्ट्र‍िक प्रणाली से हुआ ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार, परिवार ने दी श्रद्धांज‍लि

admin

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची मुजफ्फरपुर

admin

Leave a Comment