वीर कुंवर सिंह विवि में पिछले दिनों छात्रों ने एलएलबी सेमेस्टर छ सत्र 15-18 के रिजल्ट जारी करने के लिए विवि में आंदोलन किया था. जिसके बाद विवि प्रशासन आंदोलन के दबाव के कारण यूनिवर्सिटी ने किसी भी स्थिति में सेमेस्टर छ सत्र 15-18 का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी करने के बाद भी रिजल्ट में काफी गड़बड़ियां सामने आई है. सेमेस्टर छ का परीक्षा केंद्र आरा के अलहफिज़ कॉलेज में था. लेकिन रिजल्ट में BR कॉलेज सासाराम दिया हैं. बहुत छात्रों का रिजल्ट होल्ड पर हैं और आधा से अधिक छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी ने फेल कर दिया हैं. रिजल्ट के सिरिअल नम्बर में भी काफी गड़बड़ियां सामने आई हैं. जिससे छात्रो में भारी आक्रोश और हताहत हैं. क्योंकि अब महाराजा लॉ कॉलेज में पिछले 2 माह से प्रिसिपल का पद खाली हैं. जिससे छात्रों को ये समझ में नहीं आ रहा हैं. वहीं दूसरी ओर वीर कुंवर सिंह विवि द्वारा महाराजा लॉ कॉलेज को टैग कर देने से छात्रों में बहुत ही ज्यादा आक्रोश देखनों को मिल रहा हैं. क्योकि टैग हो जाने से कोई भी काम के लिये छात्रो को आरा से बाहर भी जाना पड़ सकता हैं. जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
previous post