ETV News 24
Other

लक्ष्य द टारगेट कॉमर्स के विद्यार्थियों ने कैंसर पीड़ित तृषा के लिए चंदा इकट्ठा किया

बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

बिहटा-शनिवार को लक्ष्य द टारगेट कॉमर्स के बच्चो ने बिहटा के जी जे कॉलेज में कैंसर से पीड़ित तृषा के लिए चंदा इकट्ठा किया।बता दे कि बिहटा के महावीर नगर के रहने वाले रामु की पांच साल की बच्ची तृषा जो कैंसर से पीड़ित है और परिवार काफी निर्धन है जिसके कारण इलाज कराने में असमर्थ है वही जब इसकी खबर जी जे कॉलेज के प्रचार्य चंद्रशेखर झा को लगी तो  उनके सहयोग से पूरे कॉलेज परिसर में सभी लोगो से बच्ची के इलाज के लिए सहयोग  देने का आदेश दिया गया ये कार्य आगमी 12 दिसबंर तक रहेगा ताकि बच्ची के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि  हो सके और बच्ची का सफल इलाज हो जाये। वही प्रधानाचार्य के साथ साथ सभी कॉलेज के प्रोफेसर, स्टाफ और  छात्र – छात्राओं ने  ईश्वर से बच्ची के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।इस मौके पर लक्ष्य द टारगेट के  संस्थापक माधव कुमार,  कॉलेज के छात्र में कुश कुमार ,अंकित तिवारी, लव कुमार आदि लोगो  उपस्थित थे।

Related posts

अंगारघाट थाना द्वारा निर्दोश पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 13 फरवरी 2020 को माले करेगा थाना का घेरा: फूलबाबू

admin

क्रेजी रोमियो व हिट रोमियो के साथ दो गिरफ्तार

admin

कुमहौरा मे गेहूँ की खेत मे लगी आग

admin

Leave a Comment