ETV News 24
Other

लक्ष्य द टारगेट कॉमर्स के विद्यार्थियों ने कैंसर पीड़ित तृषा के लिए चंदा इकट्ठा किया

बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

बिहटा-शनिवार को लक्ष्य द टारगेट कॉमर्स के बच्चो ने बिहटा के जी जे कॉलेज में कैंसर से पीड़ित तृषा के लिए चंदा इकट्ठा किया।बता दे कि बिहटा के महावीर नगर के रहने वाले रामु की पांच साल की बच्ची तृषा जो कैंसर से पीड़ित है और परिवार काफी निर्धन है जिसके कारण इलाज कराने में असमर्थ है वही जब इसकी खबर जी जे कॉलेज के प्रचार्य चंद्रशेखर झा को लगी तो  उनके सहयोग से पूरे कॉलेज परिसर में सभी लोगो से बच्ची के इलाज के लिए सहयोग  देने का आदेश दिया गया ये कार्य आगमी 12 दिसबंर तक रहेगा ताकि बच्ची के इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि  हो सके और बच्ची का सफल इलाज हो जाये। वही प्रधानाचार्य के साथ साथ सभी कॉलेज के प्रोफेसर, स्टाफ और  छात्र – छात्राओं ने  ईश्वर से बच्ची के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।इस मौके पर लक्ष्य द टारगेट के  संस्थापक माधव कुमार,  कॉलेज के छात्र में कुश कुमार ,अंकित तिवारी, लव कुमार आदि लोगो  उपस्थित थे।

Related posts

महंगाई की मार की दंश झेल रहे गरीब – राकेश मिश्रा

admin

विपुल चैरिटी ट्रस्ट व शुभांगी हास्पिटल अध्यक्ष श्रीमती विद्या गौतम का कहना संयुक्त अभियान जारी जरूरतमंदों को रसद सामाग्री लाॅक डाउन तक ऐसे ही एक,दूसरे के सुख,दुख बांटते रहेंगे

admin

सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू, प्रतिमा निर्माण में जुटे कारीगर

admin

Leave a Comment