
मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच – 57 पर पटियासा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक छोटे मासूम बच्चे की मौत हो गई।।मृतक बच्चे की पहचान स्थानीय मोहम्मद रुस्तम के 4 वर्षीय पुत्र गुलाम हुसैन के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि घर के समीप ही बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने बच्चे को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।।वही घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा।।आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की, वहीं ब्लॉक के सीओ द्वारा चार लाख का मुआवजा राशि मिलने के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम को समाप्त किया जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।