रोहतास/बिहार
जिले में पैक्स निर्वाचन 2019 की तैयारी अंतिम दौर में है ।5 चरणों में जिले के 235 पैक्स लिए मतदान होगा ।235 पैक्सों के लिए 782 बूथ बनाया गया है। 116 भवनो में बूथ बनाए गए। जबकि मात्र 5 भवनो में एक-एक बूथ बनाया गया। सबसे अधिक करगहर प्रखंड में 20 पैक्स के लिए कुल 78 बूथ बनाए गए हैं। दिनारा में सबसे अधिक 22 पैक्स है जिस्के लिये 55 बूथ बनाए गए हैं। सासाराम प्रखंड में 19 पदों के लिए 52 बूथ बनाए गए हैं जबकि शिवसागर में 16 पैक्स के लिए 16 भवनों में 51 बूथ बनाया गया है
previous post
next post