ETV News 24
Other

बहू को चचेरी सास ने पीटा, पहुंची थाना

रोहतास/बिहार
कोचस के कुछीला गांव में चचेरी सास की पिटाई से परेशान होकर बहू ने बच्चों के साथ थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई है । कुछीला गांव की रहने वाली रिंकू पासवान की 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उसी गांव के अलग रहने वाली चचेरि सास गायत्री देवी उम्र 38 वर्ष पति रामप्रवेश पासवान द्वारा मुझे हमेशा प्रताड़ित और मेरे साथ मारपीट करती रहती है ।स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद भी वह नहीं मानती। मेरे और मेरे छोटे बच्चों के साथ भी हमेशा मारपीट करते रहती है ।वही पति द्वारा विरोध करने पर उन्हें भी मारने की धमकी हमेशा देती है ।मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

बिहार में बड़ी सड़क दुर्घटना: पिकअप वैन से टकराया अॉटोरिक्शा, पांच की मौत, कई घायल

admin

मसौढ़ी व दनियावां में नल जल योजना की हुई जांच

ETV NEWS 24

बलदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में अमृत राज ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

admin

Leave a Comment