ETV News 24
Other

मैजिक को बचाने के चक्कर में हाईवा पलटी चालक धायल

जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट

जमुई/बिहार

सोनो चकाई मुख्य पथ पर पैट्रोल पंप के पास एक हाइवा गाड़ी पिक अप भान को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ये घटना तब की है जब तेज गति से आने वाला एक मैजिक को बचाने का प्रयास किया गया।जिसमें हाईवा पास लगे एक पेड़ को तोडते हुए पलटी मार सड़क के नीचे गिर गया।वैसे ड्राईवर ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी जान तो बचा ली पर घायल हो गया,तथा मैजिक का ड्राईवर मौके से भागने में सफल हो गया।हाइवा का चालक अंजनी कुमार, पिता शिव कुमार यादव शेखपूरा का रहने वाला है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिये लाया गया तथा प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया गया।धटना की जानकारी मिलते ही सोनो पुलिस तत्परता के साथ धटना स्थल पर पहुँच दोनों चालकों के बारे में पूछताछ की।समाचार प्रेषित होने तक सोनो पुलिस अनुसंधान कर रही है और मैजिक ड्राईवर की खोज-बिन में जुटी है ।

Related posts

फ़ाइनल मैच मे भभुआ ने रोहतास को हराया

admin

लॉकडाउन में सब्जी बेचने को लेकर विवाद , जमकर चले लाठी – डंडे

admin

भाकपा माले -खेमस -निर्माण मजदूर और ऐपवा ने धनरुआ में मनाया मजदूर दिवस

admin

Leave a Comment