ETV News 24
Other

अनुमण्डल पदाधिकारी ने किया रतनी एफ सी आई गोदाम का औचक निरीक्षण


जहानाबाद/बिहार :-  अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने मंगलवार को एफसीआई गोदाम रतनी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टॉक पंजी से गोदाम में रखे चावल व गेहूं का मिलान किया हालांकि स्टॉक मिलान के क्रम में कई बोरा चावल व गेहूँ क्षतिग्रस्त रहने के कारण मिलान में काफी परेशानी उठानी पड़ी उन्होंने स्टॉक में रखे चावल व गेहूं की बोरा का वजन भी कराया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के क्रम में राज्य खाद्य निगम से प्राप्त राशन व पीडीएस विक्रेताओं के दिए गए आवंटन का मिलान किया गया है शेष रजिस्टर की मांग की गई है जांच के क्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार गोदाम प्रबंधक खालिद रशीद सबा मौजूद थे।

Related posts

धनरुआ में ट्रैक्टर चालक को पीटकर की लूटपाट

admin

बगहा एक प्रखंड के पूर्व अधिसूचित बीडीओ, सीओ,एमओ तथा सीडीपीओ कल देंगें योगदान

ETV NEWS 24

बहू के साथ की छेडखानी, पुत्र को चाकू से मार किया जख्‍मी, नामजद प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment