जहानाबाद/बिहार :- अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने मंगलवार को एफसीआई गोदाम रतनी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टॉक पंजी से गोदाम में रखे चावल व गेहूं का मिलान किया हालांकि स्टॉक मिलान के क्रम में कई बोरा चावल व गेहूँ क्षतिग्रस्त रहने के कारण मिलान में काफी परेशानी उठानी पड़ी उन्होंने स्टॉक में रखे चावल व गेहूं की बोरा का वजन भी कराया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के क्रम में राज्य खाद्य निगम से प्राप्त राशन व पीडीएस विक्रेताओं के दिए गए आवंटन का मिलान किया गया है शेष रजिस्टर की मांग की गई है जांच के क्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार गोदाम प्रबंधक खालिद रशीद सबा मौजूद थे।
previous post