ETV News 24
Other

भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट,एक गिरफ़्तार

जहानाबाद से आसिफ निशात “सोनू ” की रिपोर्ट


जहानाबाद :- ज़िले के रतनी- शकुरबाद थाने की पुलिस ने सलारपुर गांव से अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर लगभग तीन क्विंटल से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि सलारपुर गांव में भारी पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना के मुताबिक त्वरित करवाई करते हुये ए एस आई हीरा पासवान के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी की गई।डिक्की में  फुल रहे जावा महुआ को उखाड़ कर नष्ट किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस को देख शराब संचालक फरार हो गया ।वंही काको पुलिस ने नशे की हालत में एक शराबी  को हंगामा मचाते गिरफ्तार किया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि ऑलियाचक निवासी अनिल कुमार शराब के नशे में हंगामा मचा रहा था  जिसकी सूचना मिलने पर पूलिस ने गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति मेडिकल कराया जिसमे शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Related posts

नहीं रहे माले सह किसान नेता देवनारायण सिंह, माले ने श्रद्धांजलि सभा कर दिया श्रद्धांजलि

ETV NEWS 24

मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज

admin

मुखिया एवं वार्ड के झगड़े में विकास कार्य अधूरा

admin

Leave a Comment