ETV News 24
Other

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा तीनों डिस्पैच सेंटर का किया औचक निरीक्षण

जमशेदपुर/झारखंड

विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा तीनों डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश सम्मानित पदाधिकारी को दिया गया। उल्लेखनीय है कि 44 बहरागोड़ा और 45 घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए दिनांक 5 दिसंबर 2019 को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को ईवीएम और चुनाव कार्य संबंधी सामग्री किसान मतदान स्थल के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि 46 पोटका 47 जुगसलाई 48 जमशेदपुर पूर्वी और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों को 6 दिसंबर को रवाना किया जाएगा।जिले में तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं लोयला स्कूल ,कॉन्वेंट स्कूल और कॉपरेटिव कॉलेज का उपायुक्त एवं सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया। डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी अपर उपायुक्त विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

“सुपौल में स्कार्पियो ने चार को रौंदा,दो की घटना स्थल पर ही मौत,#@ Etv News 24”

admin

आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई

admin

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने अपने अपने घर पर ही मनाया भगवान परशुराम की जयंती

admin

Leave a Comment