ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार/कसमार:
- कसमार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कमलापुर में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार क्विज, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं के हाथों में मतदान संबंधित स्लोगन लिखकर मेहंदी रचाई गई एवं रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान से संबंधित जागरूक करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के बारे अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता छूटे नहीं। शत प्रतिशत मतदान अबकी बार, करेगा प्रखंड कसमार ” का संकल्प अभियान को पूरा करने के लिए विद्यालय की छात्राएं काफी उत्साह के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।
मतदान से संबंधित स्लोगन लिखकर मेहंदी रचाई जिसमें लिखा गया “”पहले मतदान फिर जलपान, घर-घर में संदेश दो वोट दो वोट दो, नशे से ना नोट से सरकार बनाओ वोट से, वोट फॉर गोमिया, युवा हो तुम देश की शान जागो उठो और करो मतदान”” जैसे कई स्लोगन हाथों में मेहंदी एवं रंगोली के माध्यम से लिखा गया ।
मौके पर किशोर कुमार, वार्डेन सावित्री, पूजा लक्ष्मी पिंकी आशा, अनिता ममता रिंकी आदि विधालय की ढेर सारी छात्राएं उपस्थित थीं।