ETV News 24
Other

भूमिहिन महादलित परिवारों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव

दावथ/सासाराम/बिहार
प्रखंड के गीधा पंचायत अंतर्गत परमानपुर के महादलित परिवारों ने भाकपा माले के बैनर तले अंचल कार्यालय का घेराव किया। गीधा मुखिया धनजी राम ने कहा कि कई पीढ़ियों से दर्जनों महादलित परिवार के लोग सरकारी भूमि पर घर बनाकर रह रहे हैं। कुछ दिन पूर्व सीओ द्वारा अतिक्रमण वाद की नोटिस दी गई है। 30 नवंबर को सीओ ऑफिस में उपस्थित हो अतिक्रमण वाद में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था। इसी के विरोध में दर्जनों महादलित परिवारों ने शनिवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया। उक्त परिवारों ने कहा कि पीढ़ियों से उस भूमि पर रह रहे हैं। किसी का कच्चा मकान है तो किसी की झोपड़ी है। सभी भूमिहीन हैं। दिन भर मजदूरी कर गृहस्थी चलाते हैं। सीओ द्वारा जमीन खाली करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में हमलोग अपना परिवार, गाय, भैंस, बकरी लेकर कहां जाएगें।घेराव के बाद सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि पहले इन्हें सरकार जमीन उपलब्ध कराए। घर बनाने के लिए राशि उपलव्ध कराए तभी घर खाली किया जाएगा। लोगों के घर से किसी ग्रामीणों को परेशानी नहीं है।घेराव में जिला कमेटी के सदस्य कैसर नेहाल, अक्षयलाल पासवान, तिलक राम, रघुवंश राम, गोपाल बैठा, मुन्ना बैठा, अजय चौधरी आदि शामिल थे।

Related posts

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 11वे दिन भी जारी रहा

admin

बस की चपेट मे आया बालक,मौत

admin

कहारा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

ETV NEWS 24

Leave a Comment