ETV News 24
Other

बिहार की बिजली कंपनी ने कहा- कॉमर्शियल क्लर्क के पद ही नहीं, फर्जी है भर्ती का विज्ञापन

बिजली कंपनी ने कॉमर्शियल क्लर्क के विज्ञापन निकलने की सूचना को भ्रामक बताया है। लोगों को ऐसे विज्ञापन से बचने की सलाह दी है। भ्रामक विज्ञापन निकाले जाने पर कंपनी ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल क्लर्क के पद पर विज्ञापन निकलने की अफवाह फैलाई गई है। बेरोजगारों के बीच संविदा के आधार पर बहाली करने की सूचना फैलाई जा रही है जो पूरी तरह भ्रामक है। हकीकत यह है कि कंपनी में कॉमर्शियल क्लर्क के पद ही नहीं हैं। कहा है कि यह किसी शरारती या असामाजिक तत्वों का काम है। आम लोग ऐसे किसी विज्ञापन से सावधान रहें।

कंपनी जो भी विज्ञापन निकलती है वह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड करती है। आम लोग भ्रामक विज्ञापन की अफवाह फैलाने वालों में झांसे में न आएं और कोई भी अधिकृत जानकारी कंपनी मुख्यालय से प्राप्त करें।

Related posts

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के 58 वे जन्मदिवस पर लगा बधाइयों का तांता

admin

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट की गणना के संबंध में* *निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

admin

युवा दिवस पर” रन फांर फिटनेस “का आयोजन

admin

Leave a Comment