बिजली कंपनी ने कॉमर्शियल क्लर्क के विज्ञापन निकलने की सूचना को भ्रामक बताया है। लोगों को ऐसे विज्ञापन से बचने की सलाह दी है। भ्रामक विज्ञापन निकाले जाने पर कंपनी ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल क्लर्क के पद पर विज्ञापन निकलने की अफवाह फैलाई गई है। बेरोजगारों के बीच संविदा के आधार पर बहाली करने की सूचना फैलाई जा रही है जो पूरी तरह भ्रामक है। हकीकत यह है कि कंपनी में कॉमर्शियल क्लर्क के पद ही नहीं हैं। कहा है कि यह किसी शरारती या असामाजिक तत्वों का काम है। आम लोग ऐसे किसी विज्ञापन से सावधान रहें।
कंपनी जो भी विज्ञापन निकलती है वह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड करती है। आम लोग भ्रामक विज्ञापन की अफवाह फैलाने वालों में झांसे में न आएं और कोई भी अधिकृत जानकारी कंपनी मुख्यालय से प्राप्त करें।