कुर्था /अरवल/बिहार
कुर्था अरवल स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सचई पंचायत निवासी एवं पैक्स उम्मीदवार सुनील कुमार सक्सेना ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के किसान को अपना हक दिलाना मेरा मुख्य उद्देश है उन्होंने कहा कि काफी लंबे अरसे से यहां के किसान काफी उपेक्षित हैं एवं यहां की जनता एवं किसान विकास चाहते हैं जब तक किसानों का विकास नहीं होगा तब तक समाज के किसी भी वर्ग का उत्थान नहीं होगा क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की जनता कृषि पर आधारित है महात्मा गांधी ने भी कहा था कि देश की आत्मा गांव में बसती है और गांव में अधिकतर किसान ही रहते हैं उन्होंने समवदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और हम किसानों के हाथ एवं हिस्सा जो सरकारों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उसे हम किसानों तक पहुंचाएंगे इस मौके पर अशोक कुमार धनिक लाल मंडल सुधीर कुमार विनय कुमार निशिकांत कुशवाहा सुकू यादव ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।