मध्य विद्यालय साईं में धनरुआ प्रखंड के मई नेतौल बरनी बहरामपुर एवं नदमा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक गुरु गोष्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ श्री नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय साईं में आहूत की गई बैठक में डीबीटी शिक्षक छात्र उपस्थिति पोशाक छात्रवृत्ति मध्यान भोजन शिक्षा समिति एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय समय पर खोलने और बंद करने तथा मध्यान भोजन सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में सभी प्रकार के पंछियों को प्रमाणित करने एवं अप टू डेट रखने का भी निर्देश दिया जिन विद्यालयों में अभी तक डीबीटी शुरू नहीं हुआ है और नामांकित बच्चों जिसका डीबीटी रिजेक्ट कर दिया गया है उन सभी बच्चों का कारण सहित पणजी अध नत करने का भी निर्देश दिया बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार हिमांशु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ से एन आई ओ एस एवं डी एल ई डी उत्तीर्ण शिक्षकों को अविलंब वेतन निर्धारण करने जिन शिक्षकों का चिकित्सा अवकाश की राशि महिलाओं का मातृत्व अवकाश की राशि का आवेदन कार्यालय को उपलब्ध है उसे जिला में बिल बना कर भुगतान करवाने की मांग की बैठक में सुनील कुमार रमेश प्रसाद अरुण कुमार संगीता कुमारी सुशीला संगीता मुकेश शर्मा बीआरपी सरवन कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
previous post