ETV News 24
Other

धनरुआ में गुरु गोष्टी का आयोजन

मध्य विद्यालय साईं में धनरुआ प्रखंड के मई नेतौल बरनी बहरामपुर एवं नदमा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक गुरु गोष्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ श्री नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय साईं में आहूत की गई बैठक में डीबीटी शिक्षक छात्र उपस्थिति पोशाक छात्रवृत्ति मध्यान भोजन शिक्षा समिति एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय समय पर खोलने और बंद करने तथा मध्यान भोजन सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में सभी प्रकार के पंछियों को प्रमाणित करने एवं अप टू डेट रखने का भी निर्देश दिया जिन विद्यालयों में अभी तक डीबीटी शुरू नहीं हुआ है और नामांकित बच्चों जिसका डीबीटी रिजेक्ट कर दिया गया है उन सभी बच्चों का कारण सहित पणजी अध नत करने का भी निर्देश दिया बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार हिमांशु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ से एन आई ओ एस एवं डी एल ई डी उत्तीर्ण शिक्षकों को अविलंब वेतन निर्धारण करने जिन शिक्षकों का चिकित्सा अवकाश की राशि महिलाओं का मातृत्व अवकाश की राशि का आवेदन कार्यालय को उपलब्ध है उसे जिला में बिल बना कर भुगतान करवाने की मांग की बैठक में सुनील कुमार रमेश प्रसाद अरुण कुमार संगीता कुमारी सुशीला संगीता मुकेश शर्मा बीआरपी सरवन कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

“करगहर के ठोरसन में बिजली के चपेट में आने से युवक झुलसा @# Etv News 24”

admin

ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

admin

निर्भय सेना की मांग,बलात्कारियों को फांसी और पीड़िता को भविष्य में मिले सरकारी नौकरी

ETV NEWS 24

Leave a Comment