ETV News 24
Other

भागलपुर में दो दिवसीय विभागीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का हुवा उद्घाटन

भारती शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय विभागीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्घाटन भागलपुर की महापौर सीमा साह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोमा यादव, समाज सेविका संगीता तिवारी, कांति पाठक, भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रांतीय बालिका प्रमुख सरिता कुमारी, विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कियाl अध्यक्षीय उद्बोधन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रोमा यादव ने कहा कि मन, मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय पर नाश्ता एवं संतुलित भोजन आवश्यक है, भोजन में नियमित रूप से दाल, हरी सब्जी एवं दूध शामिल होना चाहिए, बच्चों को फास्ट फूड के सेवन से बचना चाहिए।

बालिका प्रमुख सरिता कुमारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु स्त्रियोचित शिक्षा आवश्यक हैl विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से व्याख्यान, हस्तकला, नृत्य कला, तथा शौर्य प्रदर्शन जिसमें दंड युद्ध मार्शल आर्ट साहसिक प्रदर्शन, दांडिया, समता, व्यायाम एवं योग तथा दंड प्रहार के प्रदर्शन का कार्यक्रम शामिल किया गया है, प्रथम सत्र में संगीता सुमन द्वारा संगीत मय भजन की प्रस्तुति हुई जिसमें रामायण एवं महाभारत के प्रसंग को रखा गया, द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था चरण स्पर्श क्यों? बालिका होने का गौरव, दैनिक जीवन में देशभक्ति इत्यादि जबकि तीसर सत्र में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में ,कागज का पुनः उपयोग , प्लास्टिक, कांच, कपड़ा व लकड़ी का उपयोग शामिल रहा, भाषण व अन्य प्रतियोगिता में विजेता बहनों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गयाl l ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम दो दिवसीय है जिसमें भागलपुर एवं बांका जिले से 400 की संख्या में विद्या मंदिर में पढ़ने वाली कक्षा षष्ठ से दशम तक की ‌ बहने भाग ले रही हैं भाषण प्रतियोगिता में बहन हर्षिता एवं प्रिया रानी विजेता रहीं जबकि कौशल विकास में बहन गीतांजलि एवं आकांक्षा भारती ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कियाl कार्यक्रम में संयोजिका सविता कुमारी , मंजू वर्मा , अशोक कुमार, सह विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ,उप प्रधानाचार्य रवि शंकर पांडे , आचार्य भीष्म मोहन झा, अन्जूश्री सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Related posts

मसौढ़ी भाकपा माले के पॉच सदस्य जांच टीम धनौती पहुंची

admin

SP, मनोज कुमार, के निर्देश पर इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष,एवं पुलिसकर्मियों,की जन संवाद गोष्टी का शुभारंभ किया गया

ETV NEWS 24

“सुपौल में स्कार्पियो ने चार को रौंदा,दो की घटना स्थल पर ही मौत,#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment