ETV News 24
Other

दोहरे हत्याकांड में 7 अभियुक्त दोषी करार


सासाराम/बिहार
सासाराम एफटीसी एक जगदीश प्रसाद मिश्रा के अदालत में 24 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में सुनवाई करते हुए विश्वनाथ सिंह, महेंद्र सिंह ,ललन सिंह, पवन सिंह ,विराज सिंह ,हीरा सिंह ,बलदेव सिंह को दोषी करार दिया।सभी दोषी जैनगरा गांव थाना तिलोथू जिला रोहतास के रहने वाले हैं ।तिलौथू थाना कांड संख्या 26/95 मे दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 16 जनवरी 1995 को जैनगरा मे 11 बजे दिन मे अपने ही गाव मे दसरथ सिंह व वासुदेव सिंह को गोली मार हत्या कर दी थी ।हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जाता है।

Related posts

जेपी सेतु पर ट्रकों का परिचालन प्रारंभ करने के बिहार सरकार के निर्णय के खिलाफ सारण सांसद ने संसद में उठाई आवाज मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे जन आंदोलन

ETV NEWS 24

कपड़ा बैंक:आपके भी कपडे़ गरीबों के लिए हो सकते है मददगार

admin

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी

admin

Leave a Comment