ETV News 24
Other

जबर्दस्ती करने पर रोका तो , पड़ोसी ने की हत्या

सासाराम/बिहार
यह मामला कोचस का है जहां पत्नी श्वसुर के साथ रहती थी।उसका पति महाराष्ट्र मे काम करता था।गांव के ही साधू राम नामक व्यक्ति उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाह रहा था परन्तु श्वसुर द्वारा विरोध किया जाता था।पतोह के साथ कयी बार संबंध बनाने को लेकर मार पीट होती थी।पति के बाहर रहने के कारण पत्नी लाचार थी।विरोध करने पर उसे भी मारता था।धमकी दिया था कि तुम्हारे श्वसुर को रास्ते से हटा दूगा।कुछ दिनो बाद श्वसुर की गाव के बधार मे खून से लथ-पथ कपङे मिले।पुत्र घूरहू राम द्वारा साधू राम पर हत्या करने की कोचस थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी कर दिया है।

Related posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह पर गैर जमानती वारंट जारी

ETV NEWS 24

हरि झंडी दिखा कर शैक्षणिक परिभ्रमण को भेजे गए बच्चे

ETV NEWS 24

युवा स्ट्रगल कमिटी ने जरूरतमंदों एवं असहाय गरीब लोगों को बीच कच्चा राशन वितरण किया

admin

Leave a Comment