सासाराम/बिहार
यह मामला कोचस का है जहां पत्नी श्वसुर के साथ रहती थी।उसका पति महाराष्ट्र मे काम करता था।गांव के ही साधू राम नामक व्यक्ति उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाह रहा था परन्तु श्वसुर द्वारा विरोध किया जाता था।पतोह के साथ कयी बार संबंध बनाने को लेकर मार पीट होती थी।पति के बाहर रहने के कारण पत्नी लाचार थी।विरोध करने पर उसे भी मारता था।धमकी दिया था कि तुम्हारे श्वसुर को रास्ते से हटा दूगा।कुछ दिनो बाद श्वसुर की गाव के बधार मे खून से लथ-पथ कपङे मिले।पुत्र घूरहू राम द्वारा साधू राम पर हत्या करने की कोचस थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी कर दिया है।