ETV News 24
Other

धर में धुसकर एक लाख के जेवरात समेत समान की चोरी

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी अनुमंडल के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव निवासी विनोद कुमार के धर में धुसकर बुधवार की रात तीन बदमाशों ने नगदी व करीब एक लाख के जेवरात समेत अन्य कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। धटना उस वक्त की है जब विनोद कुमार अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहे थे। इस संबंध में बिनोद कुमार की पत्नी टूना देवी ने कादिरगंज थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी कोलिंद्र प्रसाद,पीपरपाती गांव के भांगी प्रसाद व थाना के मकदुमपुर, के लखानी प्रसाद के खिलाफ कादिरगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ‌। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

चोरी के आरोपी युवक के पिटाई के बाद छोड़ा
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गजदीशपुर गांव में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी के कुछ समान के साथ दबोच लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पहले एक पेड़ में बांध दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की। बाद में धटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिए जाने व अब से चोरी नहीं करने के कबुलनाने पर ग्रामीणों उसे हिदायत देकर मुक्त कर दिया। गांव में दो पखवाड़े से समरसेबल,मोटर,पंखा, , बाइक, अन्य सामानों चोरी हो रही थी।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लिया बड़ा फैसला रात 12 बजे से 15 जिले होंगे पूरी तरह सील आवश्यक सामानों की होगी होम डिलिवरी

admin

फुल हो गई रेलवे की बुकिंग, बिहार आने के लिए 18 मई तक टिकट उपलब्ध नहीं

admin

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment