प्रखंड अध्यक्ष बुथ अस्तर मजबूत करने के लिए हर पंचायत का कर रहे हैं दौरा
डेहरी /सासाराम/बिहार
गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह डेहरी विधानसभा में जदयु के जनाधार मजबूत करने के लिए गांव-गांव घूमकर अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं उसी के सिलसिले में विकास कुमार सिंह ने संगठनात्मक ढांचा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए भैंसहा पंचायत में बैठक किया बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने पंचायत के सभी बूथ पर अध्यक्ष एवं सचिव का मनोनयन किया अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी के प्रति लोगों का जो उत्साह देखने को मिल रहा है. उसमे कहीं शक नहीं है कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार मजबूती से बनेगी अध्यक्ष ने कहा कि इस पंचायत में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेताओं को भी बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गरीबी और शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है उसकी प्रशंसा देश स्तर पर की जा रही है प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने डेहरी प्रखंड के सभी बूथों के अध्यक्षों एवं सचिवों की क्षमता का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता नई ऊर्जा और जोश के साथ विरोधी पार्टियों के द्वारा कु विचारों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने-अपने बूथों पर सशक्ति के साथ खड़े हैं डेहरी प्रखंड में किसी भी पार्टी का दाल गलने वाला नहीं है क्योंकि हमारी पार्टी केवल राजनीति नहीं कर रही है बल्कि समाज की कुरीतियों के खिलाफ भी सशक्ति के साथ कड़ा से कड़ा नियम बनाकर उसे दूर करने का काम कर रही हैं हमारे पार्टी के नेता की सोच ही है कि जब तक समाज एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा तब तक किसी भी विकास संभव नहीं।