ETV News 24
Other

धनरुआ में बैंक के सीएसपी संचालक पर दर्जनों ग्राहकों ने रकम निकासी में फर्जीवाड़ा करने का लगाया आरोप, थाना पहुंच दर्ज कराया मामला

मसौढ़ी

धनरुआ प्रखंड के पभेड़ी मोड़ के पास स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के सीएसपी संचालक पशुपति नाथ दुबे पर दर्जनों खाताधारकों ने रकम निकासी में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। मामला इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ा है। इसे लेकर सोमवार को बैंक के दर्जनों ग्राहक अपनी शिकायत लेकर धनरुआ थाना पहुंचे और संचालक के खिलाफ कारवाई करने की गुहार लगाई। इस संबंध में धनरुआ के अरमल गांव निवासी गुड्डू राम की पत्नी किरण देवी ने उक्त सीएसपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप था कि उसके पुत्र शिवम कुमार जो खाताधारी है। बिना सूचना के उसका खाता बंद कर दिया गया और निकासी पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। इसे लेकर जब उसने संचालक से बात की तो वह उल्टा उसके बाद गाली गलौज करने लगा। इस संबंध सीएसपी संचालक पशुपति नाथ दुबे ने बताया कि उनपर लगाया जा रहा आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। रकम निकासी में किसी तरह का कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है। इधर कई ग्राहकों का आरोप था कि खाता खोलने के बाद जब वे निकासी करने गए तो उन्हें बताया गया कि उनका खाता बंद हो चुका है। खाते में जमा उनकी राशि भी नहीं दी जाएगी। इसे लेकर सोमवार को 30 -35 की संख्या में धनरुआ थाना पहुंचे ग्राहकों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इधर ग्राहकों की शिकायत पर उसी पल धनरुआ थानाध्यक्ष सुमन कुमार अपने साथ कुछ ग्राहकों को लेकर धनरुआ बाजार में स्थित इलाहाबाद बैंक के स्थानीय मेन शाखा में पहुंचे और शाखा प्रबंधक से इस संबंध में बात की। बाद में शाखा प्रबंधक ने उन्हें बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। उक्त ग्राहक केंद्र में खाताधारकों के द्वारा केवाईसी फार्म जमा नहीं किए जाने के कारण ही उनका खाता बंद हो गया है। केवाईसी फार्म जमा होते ही उनका खाता पूर्व की तरह चालू हो जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राहकों को केवाईसी फार्म जमा कर अपनी अपनी जमा राशि की निकासी चेक करने को कहा गया है। 

Related posts

हलिमपुर गांव में वितरित किए गए 51 निर्धन असहाय के बीच गर्म कपड़े

admin

कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस नेता मृत्युंजय पेरियार ने असहाय गरीब लोगों को खाद्य समाग्री बितरण किया गया

admin

रोहतास में बिहार पुलिस की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

admin

Leave a Comment