ETV News 24
Other

स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने राशनकार्ड नही बनने पर किया प्रदर्शन

करगहर –मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरीब लोगों के लिए राशनकार्ड बनाने की जिम्मेदारी जीविका दीदीयो को दी गई । परन्तु कुछ कारणवश जितना आवेदन फार्म आया उतना स्वीकार नही किये गए । प्रखंड क्षेत्र के शिवन पंचायत के खंड़ेज गांव के जीविका स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा जीविका कार्यालय पर पहुंच कर राशनकार्ड नही बनने से आक्रोशित महिलाओ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।जिसमे जीविका दीदीओ के द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम संगठन के सदस्यो के द्वारा 150 राशनकार्ड का आवेदन फॉर्म जीविकामित्र के द्वारा प्रखंड कार्यालय जीविका मे दिया गया। परन्तु सभी ग्राम संगठन के सदस्यो के बीच मात्र पांच आवेदन स्वीकार किये गए । बाकी सभी महिलाऐ अत्यंत गरीब है। लेकिन जिनका आवेदन राशनकार्ड के लिए स्वीकार किया गया है वो लोग आर्थिक रूप से मजबूत है एवं उन लोगो का अच्छी खासी खेती-बाड़ी है।और हम गरीबों के साथ यह सरासर अन्याय हुआ है । जो लोग समूह से बाहर है यह राशनकार्ड उन्ही लोग का आया है ।जिसको देखते हुए हमलोग प्रदर्शन करने हम लोग जीविका कार्यालय आए है। लेकिन प्रखंड परियोजना प्रबंधक साहब ने कहा कि हम यहाँ से फार्म प्रखंड कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास भेज दिये है तब हमलोग प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ साहब के पास आए है । इस भयंकर महामारी मे हम गरीब परिवारों को जल्द राशन कार्ड पुनः बनवाये जाये।वहीं वृहस्पतिवार को गर्भे गांव के महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस व लाकडाउन के देखते हुए गांव में ही राशन कार्ड नही बनने के कारण घरना पर बैठ गयी।

Related posts

बीआरसी परिसर में शिक्षको ने अपने परिवार के साथ धरना दिया

admin

बिहार दर्शन पर निकले स्कूली बच्चें ,हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

ETV NEWS 24

इलाज खर्च के लिए डिप्टी मेयर देंगे पांच माह की भत्ता राशि

admin

Leave a Comment