ETV News 24
Other

नदी में डूबने से दस वर्षिय बच्चें की मौत

समस्तीपुर जिले के वारीसनगर ब्लॉक के हाँसा पंचायत के अंतर्गत नागरबस्ती स्थित राजघाट बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान नागरबस्ती वार्ड 7 निवासी उमेश साह का 10 वर्षीय नाती साहिल कुमार उर्फ छोटन के तौर पर की गई है। मिली जानकारी का अनुसार शुक्रवार को गर्मी का एहसास होने के कारण छोटन अपने साथियो के साथ राजघाट बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए गया जहाँ उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। साथियों के शोर मचाने पर बगल में स्नान कर रहे लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया परन्तु तबतक काफी देर हो चुकी थी। नदी से बालक का शव निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के नाना उमेश साह,नानी और मामा राजघाट के ओर दौड़ पड़े,नाती को मारा पड़ा देखकर दहार मारकर रोने लगे। बताया जाता है कि दलसिंहसराय के लहेरिया बाजार निवासी दशरथ साह का पुत्र साहिल कुमार उर्फ छोटन बचपन से ही नागरबस्ती में अपने नाना के यहां रहता था। ईधर मथुरापुर ओपी को किसी ने इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मृतक के नाना,नानी को समझा बुझा का ढांढस दिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस सम्बंध में वारिसनगर के सीओ भुवनेश्वर झा ने हर सम्भव सरकारी सहायता देने की बात बताई है।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड मण्डल अध्यक्ष का हुआ चुनावी नामांकन

ETV NEWS 24

धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष सह अनुमंडल संयोजक गजेन्द्र कुमार हिमांशु के नेतृत्व में मसौढ़ी विधायक श्रीमती रेखा देवी के आवास पर धरना दिया गया

ETV NEWS 24

सीयूएसबी की टीम स्माइल ने गर्म कपड़े किया दान

admin

Leave a Comment