मसौढ़ी विधायिका रेखा देवी के आवास पर दस सूत्री मांग पत्र सौप्पा गायश्री हिमांशु ने कहा कि पूरे बिहार के एमएलए को नियोजित शिक्षकों ने अपने अपने क्षेत्रीय विधायक एवं विधान पार्षदों को अपने मांगों के समर्थन में उनके आवास का घेराव किया तथा मांग पत्र सौंपा ज्ञातव्य है कि बिहार के नियोजित शिक्षक कई वर्षों से समान काम समान वेतन की मांग राज सरकार से कर रहे हैं लेकिन बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के मां गो को अनसुना कर रही है इसको में सरकार के प्रति नाराजगी है साथ ही बिहार के नियोजित शिक्षक अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन र त है आंदोलन के प्रथम चरण में आज सुबह बिहार के नियोजित शिक्षकों ने अपने अपने विधायकों को ज्ञापन सौंपा यदि सरकार नियोजित शिक्षकों के मांगों को नहीं मानती है तो पूरे बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और आने वाले बिधन सभा चुनाव में विरोध करने का काम करेगे इस मौके पर ब्रजकिशोर परसाद अनिल कुमार राजेश कुमार बिंद उदय कुमार संजय कुमार मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
previous post